1

Press Release | Shri Nanak Foundation Brings Home-Based Tax Filing Support for Senior Citizens

आयकर भरना नहीं अब बोझ, बुजुर्गों के दरवाजे पर पहुंचेगी सम्मान से भरी सेवा

- श्री नानक फाउंडेशन ने शुरू की पहल ‘संवेदनशील शुरुआत’, हजारों वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी राहत 
- 5000 से अधिक लोगों को अब तक मिल चुका है लाभ, घर पहुंचकर दी जा रही है सेवा 
नई दिल्ली। 
जब उम्र के साथ कदम लड़खड़ाने लगते हैं तो तकनीकी जटिलताएं और सरकारी दस्तावेजों की उलझनें किसी पहाड़ से कम नहीं लगतीं। ऐसे में अगर कोई संस्था यह कहे कि "हम आपके दरवाजे पर आकर टैक्स भरेंगे" तब यह सिर्फ सेवा नहीं बल्कि एक सम्मान की वापसी होगी। यह शुरूआत श्री नानक फाउंडेशन ने एक पहल के रूप में शुरू की है जिसे ‘संवेदनशील शुरुआत’ नाम दिया है। यह उन बुज़ुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो हर साल आयकर रिटर्न भरने पर असहज महसूस करते हैं। इस सेवा के तहत अब प्रशिक्षित पेशेवर सीधे वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर आयकर दाखिल करने में मदद करते हैं। 
यह जानकारी साझा करते हुए श्री नानक फाउंडेशन की संस्थापक लिरिल बंसल ने कहा, “हमने महसूस किया कि टैक्स भरने में बुज़ुर्गों को जो मानसिक तनाव और असहायता झेलनी पड़ती है वह बहुत अमानवीय अनुभव है। यही कारण है कि हमने एक ऐसी पहल शुरू करने का फैसला लिया जिसमें एक सेवा भाव हो और वह उनके आत्मसम्मान को लौटाने की कोशिश होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि यह कोई अभियान नहीं, एक ऐसी सोच है जो उम्र चाहे जो भी हो, लेकिन उनकी गरिमा बनाए रखने की पैरवी करती है। इन बुजुर्गों को यही भरोसा देने के लिए एक नई शुरुआत के साथ श्री नानक फाउंडेशन कोशिश कर रहा है। 
लिरिल बंसल बताती हैं कि फाउंडेशन की इस पहल ने अब तक दिल्ली और एनसीआर में करीब पांच हजार अधिक बुज़ुर्गों तक घर बैठे सेवा पहुंची है। इसके पीछे कर सलाहकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक संवेदनशील टीम काम कर रही है, जो केवल काम निपटाने के लिए नहीं, बल्कि हर बुज़ुर्ग से जुड़ने और उसे सम्मान देने के भाव से इस सेवा को अंजाम दे रही है। फाउंडेशन अब इस सेवा को देश के अन्य हिस्सों में भी ले जाने की योजना बना रहा है, ताकि हर वह बुज़ुर्ग जो बैंक या सीए ऑफिस जाने में असमर्थ है, अपने घर पर ही वित्तीय रूप से सशक्त महसूस कर सके। 
दरअसल, फाउंडेशन की यह सेवा न केवल आईटीआर फाइलिंग तक सीमित है, बल्कि इसमें पेंशन, टीडीएस, टैक्स रिफंड, अग्रिम कर, पैन-आधार लिंकिंग, फॉर्म 26AS, AIS जैसी वित्तीय जटिलताओं को सुलझाने की सुविधा भी शामिल है। खास बात यह है कि सारी प्रक्रिया बुज़ुर्गों की सुविधा के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जाती है। 

अधिक जानकारी के लिए कृपया 9958724000 या 9560593356 पर संपर्क करें, या https://shrinanakfoundation.com पर जाएं।
Latest


EmoticonEmoticon